अपर जिलाधिकारी ने बताया कि आज 1198 कोरोना सैंपल की जांच रिपोर्ट मिली है, जिसमें 23 कोरोना पॉजिटिव मिले है, इनमें तीन सरकारी लैब, 16 रेपिड एंटीजन टैस्ट व चार प्राईवेट लैब के सैंपल शामिल है।
कहां कितने संक्रमित मिले:-
नई मंडी से एक, द्वारिकापुरी से एक, गांधी कालोनी से एक, इंदिरा कालोनी से तीन, शिक्षक कालोनी से एक, अग्रसैन विहार से एक, साउथ सिविल लाइन से एक, घेरखत्ती नईमंडी से एक, रामपुरी से दो, रूडकी रोड से एक, जाट कालोनी से तीन व जसवंतपुरी से एक कोरोना मरीज मिला है, जबकि पचैंडा कला से भी एक कोरोना संक्रमित मरीज मिला है। इसी प्रकार मोरना से एक, बघरा के गांव पीरबढ से दो, खतौली के गांव घासीपुरा से एक, अंतवाडा से भी एक कोरोना मरीज मिला है।
जबकि, आज 82 कोरोना मरीज ठीक भी हुए है। अब जिले में 275 कोरोना एक्टिव केस रह गये है।