मुज़फ्फरनगर में आज मिले 569 कोरोना पॉजिटिव, 4 की मौत, एक्टिव केस 2484

मुजफ्फरनगर- जिले में आज सबसे अधिक 569 कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं, 4 व्यक्तियों ने कोरोना के कारण आज दम भी तोड़ दिया है। 

आज मिले कोरोना पॉजिटिव में मुजफ्फरनगर अस्पताल से 15, सुभाष नगर से दो, कृष्णापुरी से सात, डीएचएम से एक, एटूजेड कॉलोनी से आठ, आवास विकास से चार, साकेत कॉलोनी से पांच, भरतिया कॉलोनी से 10, बच्चन सिंह कॉलोनी से दो, रामपुरी से 12, कंबल वाला बाग से चार, आनंदपुरी से पांच, जाट कॉलोनी से तीन, रेलवे कॉलोनी से एक, ब्रह्मपुरी से एक, सदर तहसील से एक, नई मंडी से 24, इंदिरा कॉलोनी से तीन, गंगा राम पुरा से एक, एकता विहार से तीन, चौधरी चरण सिंह कॉलोनी से एक, एग्रसेन विहार से चार, साउथ सिविल लाइन से 17, शांति नगर से एक, साउथ भोपा रोड से छः, केवल पुरी से एक, शास्त्री नगर से एक, पटेल नगर से पांच, गंगा विहार से तीन, नॉर्थ सिविल लाइन से 11, वसुंधरा से एक, देवपुरम से दो, उमरपुर से एक, उत्तरी सरवट से एक, एंड अपार्टमेंट से एक, रोडवेज से 12, रेनबो विहार से एक, प्रेमपुरी से पांच, पब्लिक स्कूल से एक, सेवा मेडिकेयर से एक, नुमाइश कैंप से पांच, फेकल्टी रेजिडेंस से एक, नर्सिंग होम से एक, शाकुंतलम से दो, जैन मिलने विहार से दो, आर्यपुरी से तीन, संजय मार्ग से दो, सिविल लाइन से दो, गांधी कॉलोनी से 19, लाल बाग से तीन, पचेंड़ा रोड़ से एक, द्वारकापुरी से एक, आबकारी रोड़ से दो, सदर बाजार से सात, कृष्णापुरी से एक, साउथ कृष्णापुरी से एक, रहमत नगर से एक, जनकपुरी से दो, लक्ष्मण विहार से दो, सरकुलर रोड़ से एक, प्रेमविहार से तीन, नई मंड़ी से एक, हनुमानपुरी से एक, द्वारकापुरी से चार, बालाजीधाम से एक, पंचशील कॉलोनी से तीन, रिलाइंस मुजफ्फरनगर से तीन, नवाबगंज से एक, गंगा वाली गली से एक, मिमलाना रोड़ से एक, रैदासपुरी से पांच बच्चन सिंह कॉलोनी से दो, शिवपुरी से तीन, सुमन विहार से एक, केशवपुरी से एक, मल्हूपुरा से एक, संजय नगर से एक, महावीर चौक से एक, गऊशाला से चार, बसंत विहार से एक, इंदिरा कॉलोनी से एक, जवाहर कॉलोनी से तीन, पुरानी आबकारी से एक, शाहबुद्दीनपुर रोड़ से एक, सहारनपुर बस स्टैंड से एक, सरवट से दो, संगम विहार से दो, पंचमुखी से दो, वृंदावन सिटी से तीन, जसवंतपुरी से एक, डीडब्ल्यूएच से एक, अंबाविहार से एक, घोल से एक, सराफा बाजार से एक, बैंक ऑफ बड़ौदा से दो, घरी गोर्वन से एक, विष्णुविहार से एक, शयाम विहार से दो, काशी राम कॉलोनी से एक, कल्याणदेव मेडिकल से तीन, अवद विहार से दो, पुरुषार्थी कॉलोनी से दो, रामलीला टील्ला से एक, लद्दावाला से एक, शांति नगर से एक, आबूपुरा से एक, मुस्तफाबाद से दो, महावीर रॉयल रेजिडेंस से तीन, अथाई से एक, वर्धमान हॉस्पिटल से दो, सुरेंद्र नगर से एक, खुसरोपुर से एक, फलोद्दा से दो, रामपुर तिराहा से एक, नसीरपुर से एक, बिलासपुर से एक, सुभाषनगर से दो, रई से एक, महालक्ष्मी एंक्लेव से एक, आदर्श कॉलोनी से 10, लछेड़ा से दो, नरा से दो, मख्याली से दो, गांधी नगर से 10, शांति नगर से एक, पंचेंड़ा से दो, अंकित विहार से दो, तावली से एक, जट नंगला से एक, अमित विहार से एक, अलमासपुर से दस, सालाखीरी से एक, जानसठ से 28, खतौली से 35, शाहपुर से 18, मोरना से 10, बघरा से 51, बुढ़ाना से आठ, चरथावल से 16, पुरकाजी से 14 कोरोना पॉजिटिव मिले है। आज 65 वर्षीय रमेश चंद्र पुत्र छोटूराम निवासी द्वारकासिटी, 70 वर्षीय निजामुद्दीन पुत्र नजरुद्दीन निवासी शिकारपुर बुढ़ाना की इलाज के दौरान मौत हो गई। अब जनपद में एक्टिव केस 2484 हो गए है। 

जबकि, आज सरकारी प्रवक्ता ने दो की मौत की पुष्टि की है जिनमे द्वारका पुरी निवासी रमेश चंद पुत्र छोटू राम और बुढ़ाना के शिकारपुर निवासी निजामुद्दीन शामिल है जबकि इनके अलावा हॉली एंजेल कॉन्वेंट स्कूल के टीचर जितेंद्र शुक्ला और हिन्दू संगठन से जुड़े पंकज गुप्ता ने भी पिछले 24 घंटे में अपनी जान गँवा दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here