अमेठी में पत्नी का खौफनाक हमला, पति की आंख में मिर्च डालकर चाकू से गोदा

अमेठी जिले के जगदीशपुर क्षेत्र में रविवार तड़के एक पत्नी ने पारिवारिक विवाद के चलते पति पर जानलेवा हमला कर दिया। आरोप है कि उसने पहले पति को नशीला पदार्थ खिलाया, फिर आंख में मिर्च डालकर चाकू से कई बार वार किया और उसका नाजुक अंग काट दिया। गंभीर रूप से घायल पति को पहले जगदीशपुर ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां से उसे एम्स रायबरेली रेफर कर दिया गया। पुलिस ने आरोपी पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, कचनाव गांव के 38 वर्षीय अंसार अपने कमरे में हारीमऊ गांव निवासी दूसरी पत्नी नाजनी के साथ सो रहा था। भोर करीब तीन बजे नाजनी ने हमला किया। शोर सुनकर परिजन पहुंचे, तब तक वह मौके से भाग चुकी थी।

पीड़ित के भाई सूफियान के अनुसार, अंसार की पहली शादी 14 साल पहले अयोध्या जिले की शब्तुन से हुई थी, लेकिन संतान न होने पर आठ माह पहले नाजनी से दूसरी शादी की गई। दूसरी पत्नी अक्सर धमकी देती थी और शनिवार रात भी दोनों में झगड़ा हुआ था। देर रात तक जागने के बाद अंसार सो गया, तभी वारदात हुई।

परिजनों ने 108 एंबुलेंस से उसे अस्पताल पहुंचाया। थाना प्रभारी विधान चंद यादव ने बताया कि घायल के भाई की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here