मथुरा। उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा और नगर विकास मंत्री ए.के. शर्मा ने बिहार में 125 यूनिट मुफ्त बिजली देने की घोषणा पर चुटकी लेते हुए तंज किया है। मथुरा दौरे पर पहुंचे मंत्री ने कहा कि अगर बिजली आएगी ही नहीं, तो बिल भी नहीं आएगा और इसी तरह बिजली 'फ्री' मानी जाएगी।
उन्होंने कहा, "हम तो बिजली दे रहे हैं, वहां अगर बिजली आएगी ही नहीं तो फ्री कहने में क्या दिक्कत है? न बिजली आएगी, न बिल आएगा — ऐसे ही हो गई बिजली मुफ्त!"
उनके इस बयान पर कांग्रेस ने पलटवार करते हुए सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर प्रतिक्रिया दी, "ये तो खेला हो गया।"
बिहार में मुफ्त बिजली योजना को मिली मंजूरी
गौरतलब है कि हाल ही में बिहार कैबिनेट ने राज्य के घरेलू उपभोक्ताओं को हर महीने 125 यूनिट तक बिजली मुफ्त देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। यह योजना 1 अगस्त से लागू होगी और इससे लगभग 1.67 करोड़ परिवारों को राहत मिलने की संभावना है।
बिहार सरकार इसके लिए बिहार राज्य पावर होल्डिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड को ₹3,797 करोड़ की अतिरिक्त राशि उपलब्ध कराएगी। इसके साथ ही, राज्य में 1.1 किलोवाट क्षमता के सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने वालों को भी वित्तीय मदद दी जाएगी।