राजधानी लखनऊ में शनिवार शाम तेज बारिश के बीच एक बड़ा हादसा टल गया। रकाबगंज क्षेत्र में सड़क किनारे खुले नाले में एक स्कूली छात्र साइकिल सहित गिर गया। गनीमत रही कि मौके पर सफाई कार्य में जुटे कर्मचारियों ने समय रहते बच्चे को बाहर निकाल लिया, जिससे उसकी जान बच गई। कुछ देर बाद छात्र की साइकिल भी बाहर निकाल ली गई। बताया गया कि एक कार के पास से गुजरने के दौरान छात्र ने किनारा करने की कोशिश की और असंतुलन में नाले में जा गिरा।

घटना वार्ड संख्या 61, तिलकनगर कुंडरी रकाबगंज की है। इलाके में बारिश के चलते जलभराव था और नाला बिना ढक्कन के खुला पड़ा था। इसी दौरान स्कूल से घर लौटते समय छात्र साइकिल चला रहा था, और उसके पीठ पर बैग था। अचानक असंतुलन बिगड़ने पर वह नाले में गिर गया। सफाईकर्मियों ने तत्काल प्रतिक्रिया देते हुए छात्र को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

पूर्व पार्षद राजीव त्रिपाठी भी सूचना पाकर मौके पर पहुंचे। उन्होंने नगर निगम की लापरवाही पर नाराजगी जाहिर की और कहा कि यदि सफाईकर्मी सतर्क न होते, तो यह हादसा बच्चे के लिए घातक साबित हो सकता था।

हादसों के बावजूद नहीं सुधर रहा नगर निगम

यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले ठाकुरगंज के मंजू टंडन ढाल के पास भारी बारिश के दौरान पेंटर सुरेश लोधी नाले में गिर गए थे, जिनका शव अगले दिन गोमती किनारे मिला था। बीते वर्ष गोलागंज में भी बारिश के समय एक बच्चा नाले में बह गया था। इन हादसों के बावजूद नगर निगम ने स्थायी समाधान की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया है।

शहर में 350 से ज्यादा खुले नाले, हादसों को न्योता

गोमतीनगर, अलीगंज, आलमबाग और हजरतगंज जैसे प्रमुख इलाकों में 350 से अधिक जगहों पर नाले और मेनहोल बिना ढक्कन के हैं। नगर निगम द्वारा ढकने के दावे और अभियान चलाए जाते हैं, लेकिन ये अल्पकालिक और कागजी ही साबित होते हैं।

कई बैठकें, दावे बहुत, परिणाम शून्य

नगर निगम सूत्रों के अनुसार, बारिश पूर्व तैयारी को लेकर 24 से अधिक बैठकें हो चुकी हैं। महापौर से लेकर नगर आयुक्त तक ने तमाम निर्देश जारी किए, लेकिन जमीनी स्तर पर अमल नहीं हो सका। नतीजा यह है कि हादसे लगातार हो रहे हैं।

अधिकारी बोले– जांच कर रहे हैं

नगर निगम के जोनल अधिकारी संजीव प्रधान ने बताया कि छात्र के नाले में गिरने की जानकारी मिलने पर टीम को मौके पर भेजा गया। स्थानीय लोगों से जानकारी मिली कि छात्र एक कार से बचने की कोशिश में असंतुलित होकर नाले में गिर गया था। समय रहते उसे सुरक्षित निकाल लिया गया।