झांसी में सोमवार दोपहर सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के भोजला गांव की सड़क पर उस समय अफरातफरी मच गई, जब बदमाशों ने बाइक से जा रहे युवक अरविंद यादव को गोलियों से भून डाला। पत्नी के साथ झांसी से गांव लौट रहे अरविंद पर बदमाशों ने अचानक हमला किया और ताबड़तोड़ गोलियां दाग दीं। चार राउंड फायरिंग में से दो गोलियां उनके पेट में लगीं। गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
इलाके में दहशत का माहौल
दिनदहाड़े हुई इस वारदात ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। गोलियों की आवाज सुनते ही दुकानदारों ने तुरंत दुकानें बंद कर दीं और लोग जान बचाकर भाग खड़े हुए। कुछ ही पलों में भोजला चौराहा पूरी तरह वीरान हो गया। स्थानीय लोगों का मानना है कि यह हमला साल 2019 में भोजला गांव में हुई हत्या से जुड़ी पुरानी दुश्मनी का नतीजा है।
पुलिस बल की तैनाती
सूचना मिलते ही सीपरी बाजार पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पूरे इलाके में भारी पुलिस बल और पीएसी के जवान तैनात कर दिए गए हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।
तनाव और भय का माहौल
स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर 2019 की हत्या के आरोपी नरेश को पुलिस अब तक पकड़ लेती, तो यह वारदात टाली जा सकती थी। बताया जा रहा है कि अरविंद यादव उसी आरोपी परिवार से दूर का रिश्तेदार थे। हत्या के बाद भोजला और आसपास के क्षेत्रों में तनाव बढ़ गया है।
व्यापारी सहमे, बाजार बंद
हत्या के बाद व्यापारी वर्ग में खौफ साफ देखा जा रहा है। कई दुकानदारों ने देर शाम तक दुकानें खोलने से इनकार कर दिया। लोगों का कहना है कि अगर दिनदहाड़े इस तरह गोलियां बरसाई जा सकती हैं, तो आमजन की सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा होता है।