प्रदेश में कम छात्र संख्या के आधार पर विलय किए गए प्राथमिक स्कूलों को पुनः शुरू कराने और सरकारी शिक्षा प्रणाली को बचाने के उद्देश्य से आम आदमी पार्टी ने रविवार को राज्यव्यापी विरोध अभियान चलाया। पार्टी कार्यकर्ताओं ने विभिन्न जिलों में बंद पड़े स्कूलों के सामने शंख और थाली बजाकर सरकार की नीति का विरोध किया।
राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में प्रदर्शन के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच कहासुनी भी हुई। वहीं हापुड़ में एक प्राथमिक विद्यालय के सामने बच्चों और अभिभावकों के साथ आप के प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह स्वयं पहुंचे और विरोध जताया।
संजय सिंह ने आरोप लगाया कि सरकार डबल इंजन की नहीं, बल्कि सरकारी शिक्षा व्यवस्था को कमजोर करने वाली सरकार है, जो स्कूलों को बंद कर बच्चों के भविष्य को खतरे में डाल रही है। उन्होंने कहा कि “शंख बजाओ, सरकार जगाओ” नामक यह अभियान सरकार की निष्क्रियता के खिलाफ है।
उन्होंने बताया कि इस मुद्दे को लेकर उन्होंने राज्यसभा में विशेष चर्चा के लिए नोटिस भी दिया है और अब सुप्रीम कोर्ट में भी याचिका दाखिल करने की तैयारी है। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ शुरुआत है, आने वाले दिनों में पार्टी गांव-गांव जाकर “स्कूल बचाओ अभियान” को और अधिक तेज करेगी और बच्चों के भविष्य की लड़ाई सड़क से संसद तक लड़ी जाएगी।