फरार आईपीएस मणिलाल पाटीदार ने लखनऊ कोर्ट में किया सरेंडर

लखनऊ। फरार आईपीएस मणिलाल पाटीदार ने लखनऊ की कोर्ट में सरेंडर किया. भगोड़े निलंबित आईपीएस मणिलाल पाटीदार ने ADJ-09 की कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है. बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार ने भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप मामले में 2014 बैच के आईपीएस अधिकारी (अब निलंबित) मणिलाल पाटीदार को 9 सितंबर, 2020 को निलंबित कर दिया था. वहीं, पाटीदार के खिलाफ सितंबर 2020 में ही कई धाराओं में केस दर्ज हुआ था.

मणिलाल पाटीदार पर आरोप है कि उन्होंने महोबा में क्रशर कारोबारी इद्रकांत त्रिपाठी को आत्महत्या के लिए उकसाया था. पुलिस के वसूली के खेल में क्रशर कारोबारी की जान चली गई थी. इसी मामले में पुलिस को 2 साल से उसकी तलाश थी. निलंबन की कार्रवाई कर मणिलाल को डीजीपी मुख्यालय से संबद्ध किया गया था, लेकिन तभी से वह फरार चल रहा था. ऐसे में कोर्ट ने पाटीदार को भगोड़ा घोषित कर उनपर एक लाख रुपये का इनाम घोषित कर दिया गया था. बीते महीने खबर आई थी कि यूपी पुल‍िस फरार आईपीएस मणिलाल पाटीदार पर इनाम राशि बढ़ाने की तैयारी कर रही है. क्योंकि काफी कोशिशों के बाद भी उसे पकड़ा नहीं जा सका था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here