उप्र केशवपुर गांव में एक व्यापारी ने घरेलू विवाद के बाद आत्महत्या कर ली। घटना सोमवार सुबह की है, जब 46 वर्षीय मनोज कुमार गोड़ ने अपने घर में सिर पर गोली मार ली। मौके से पुलिस को 315 बोर का अवैध तमंचा और एक डेढ़ मिनट का वीडियो मिला, जिसमें उन्होंने पत्नी पर प्रताड़ना और बाहरी लोगों को घर में लाने का आरोप लगाया।
मनोज गांव में बिल्डिंग मैटेरियल का कारोबार और प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते थे। परिवार में पत्नी और दो बेटियां हैं। सुबह करीब साढ़े सात बजे परिजनों ने गोली चलने की आवाज सुनी। कमरे का दरवाजा खोलने पर वह कुर्सी पर खून से लथपथ मिले और पास में तमंचा पड़ा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
एएसपी अनंत चंद्रशेखर ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। बरामद असलहा अवैध है, जिसकी उत्पत्ति की जांच की जा रही है। फिलहाल परिजनों की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है।
पड़ोसियों के अनुसार, रक्षाबंधन के दिन मायके जाने को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ था। सोमवार को किसी बाहरी व्यक्ति को घर लाने पर फिर कहासुनी हुई, जिसके बाद यह घटना हुई। स्थानीय लोगों का कहना है कि इससे पहले परिवार में किसी बड़े विवाद की जानकारी नहीं मिली थी।