दिल्ली-एनसीआर में बीती रात से लगातार हो रही बारिश के कारण सड़कों पर फिसलन और अव्यवस्था की स्थिति बन गई है। इसी कड़ी में नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर एक ट्रक पलटने से यातायात पूरी तरह ठप हो गया। घटना के बाद एक्सप्रेसवे पर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गईं और लोगों को भारी जाम का सामना करना पड़ा।

हादसे की सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और यातायात बहाल करने में जुट गई। क्रेन और हाइड्रा मशीन की सहायता से पलटे हुए ट्रक को हटाने की कार्रवाई की गई। ट्रक के हटते ही प्रशासन ने एक लेन को चालू कर दिया, जिससे धीरे-धीरे ट्रैफिक सामान्य हुआ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ट्रक ग्रेटर नोएडा से नोएडा की ओर जा रहा था और उसमें गेहूं की बोरियां लदी हुई थीं। तेज रफ्तार और संभवतः ओवरलोडिंग की वजह से ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

नोएडा ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, परी चौक से नोएडा की ओर आने वाले मार्ग को ट्रक हटाए जाने के बाद पूरी तरह से खोल दिया गया है। फिर भी घटना के चलते कई किलोमीटर तक जाम लग गया, जिससे यात्रियों को घंटों फंसे रहना पड़ा।