जौनपुर में एआई की चौंकाने वाली र‍िपोर्ट, नौ लाख, 51 हजार डुप्लीकेट मतदाता

जौनपुर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को देखते हुए मतदाता सूची का सत्यापन एआई आधारित रिपोर्ट के आधार पर किया जा रहा है। राज्य निर्वाचन आयोग ने जिला प्रशासन को 9,51,391 संभावित डुप्लीकेट मतदाताओं की सूची भेजकर उनका सत्यापन कराने का निर्देश दिया है। जिले में आंकड़े काफी चौंकाने वाले हैं। इससे पहले भदोही जिले में 2 लाख से अधिक डुप्लीकेट मतदाता पाए गए थे।

सत्यापन के दौरान मतदाताओं से उनके गांव में संपर्क कर आधार कार्ड के अंतिम चार अंक दर्ज करना अनिवार्य है। वर्तमान में 1,734 ग्राम पंचायतों में कुल 36,19,957 मतदाता हैं, जिनमें 18,88,535 पुरुष और 17,31,422 महिला मतदाता शामिल हैं। सत्यापन के लिए 1,954 बीएलओ तैनात किए गए हैं।

राज्य निर्वाचन आयोग के साफ्टवेयर द्वारा किए गए प्रारंभिक जांच में जिले में संभावित डुप्लीकेट मतदाताओं की पहचान की गई है। इस गड़बड़ी का सत्यापन हर स्तर पर किया जा रहा है। संभावित डुप्लीकेट मतदाताओं की सूची बीएलओ को सौंप दी गई है और उन्हें घर-घर जाकर सत्यापन पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही मतदाता के आधार कार्ड का अंतिम अंक फार्म में अंकित करना अनिवार्य है। संकलित रिपोर्ट संबंधित एसडीएम द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी को भेजी जाएगी।

ब्लॉकों में मतदाता वितरण:

  • शाहगंज ब्लॉक: 2,67,720 मतदाता (पुरुष 1,41,320, महिला 1,26,400)
  • खुटहन ब्लॉक: 2,01,151 मतदाता (पुरुष 1,05,202, महिला 95,949)
  • मछलीशहर ब्लॉक: 2,00,207 मतदाता (पुरुष 1,04,203, महिला 96,004)

सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचक नामावली का वृहद पुनरीक्षण 19 अगस्त से 29 सितंबर तक जारी रहेगा। बीएलओ को निर्देशित किया गया है कि वह मतदाता के मिलने पर आधार कार्ड के अंतिम चार अंक दर्ज करें और सूची का पूर्ण सत्यापन सुनिश्चित करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here