सपा अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि कानून-व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री के दावे हवा-हवाई हैं। प्रदेश में अपराध चरम पर है। मुख्यमंत्री का बुलडोजर गरीब के घर जाता है, दबंगों के अवैध निर्माण पर बुलडोजर नहीं चलता। फर्जी मुकदमे लगाकर विपक्षियों को जेल भेजा रहा है। राजधानी लखनऊ समेत पूरे प्रदेश में अपराधों की बाढ़ है।
अखिलेश ने जारी बयान में कहा कि लखनऊ के मोहनलालगंज क्षेत्र में एक महिला के साथ दुष्कर्म किया गया। कानपुर में भाजपा नेताओं की मार से दवा व्यवसाई की आंख को भी नुकसान पहुंचा। भाजपा राज में महिलाओं और बच्चियों के साथ सर्वाधिक अपराध की घटनाएं हुई हैं।
आजम के साथ खड़े हैं, खड़े रहेंगे
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खां, उनकी पत्नी तंजीन फात्मा और बेटे अब्दुल्ला आजम को अलग-अलग जेल में रखे जाने के फैसले पर कहा कि आजम खां के परिवार को जिस तरह प्रताड़ित किए जाने का कुचक्र चल रहा है, वो बेहद निंदनीय है। परिवार के सदस्यों को अलग-अलग करना सत्ताधारियों की सियासत का पुराना चलन है और उम्र के तकाजे से किसी भी हाल में जायज नहीं। इंसाफ के लिए उनके संघर्ष में सब साथ खड़े हैं और खड़े रहेंगे।