अखिलेश यादव का आरोप: भाजपा ने शिक्षा व्यवस्था को किया बर्बाद

सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा सरकार ने राज्य की शिक्षा व्यवस्था को पूरी तरह विकृत और कमजोर कर दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा की नीतियों के कारण छात्रों और युवाओं का भविष्य प्रभावित हुआ है।

अखिलेश यादव ने अपने बयान में कहा कि जैसे मुख्यमंत्री एसआईआर (Special Investigation Report) के माध्यम से विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में जांच के आदेश दे रहे हैं, वैसे ही सभी विश्वविद्यालयों के वाइस चांसलर की भी जांच होनी चाहिए, जो अपने सहयोगियों के साथ मिलकर पदों पर नियुक्त हुए हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि विश्वविद्यालयों में वित्तीय अनियमितताओं, परीक्षा घोटालों और शिक्षकों की नियुक्तियों में आरक्षण से जुड़े घपलों की भी गंभीर जांच की जानी चाहिए। अखिलेश यादव ने जोर देकर कहा कि शिक्षा व्यवस्था में सुधार तभी संभव है जब भाजपा सरकार सत्ता से बाहर जाएगी, तभी युवाओं का भविष्य सुरक्षित और बेहतर बन सकेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here