बरेली में बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट, मुर्गियों-अंडों की सप्लाई रोकी

पड़ोसी रामपुर जिले में बर्ड फ्लू के मामलों के बाद बरेली जनपद में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी (सीवीओ) ने सतर्कता बढ़ा दी है। रामपुर से आने वाली मुर्गियों और अंडों की आपूर्ति रोक दी गई है। पशुपालन विभाग ने जिले की सभी छह चौकियों को सक्रिय किया है और डिप्टी सीवीओ को पोल्ट्री फार्मों की निगरानी तथा बाहर से आने वाले मुर्गियों और अंडों की सप्लाई पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए हैं। तहसील स्तर पर रैपिड रिस्पांस टीमें भी तैयार की जा रही हैं।

जिले में 110 पोल्ट्री फार्मों में कुल 3.20 लाख मुर्गियाँ पाली जा रही हैं। फार्म मालिकों को भी सतर्क रहने के लिए चेतावनी दी गई है। सीवीओ डॉ. मनमोहन पांडेय ने बताया कि बर्ड फ्लू के संभावित खतरे को देखते हुए मंगलवार को डीएम की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई, जिसमें एहतियात के तौर पर मुर्गियों और अंडों की सप्लाई रोकने का निर्णय लिया गया। जिले की सीमाओं पर निगरानी बढ़ाने के लिए पुलिस से सहयोग लेने का भी आदेश दिया गया है।

अभी तक बरेली में बर्ड फ्लू का कोई मामला सामने नहीं आया है। जून में 360 सैंपल और जुलाई में 370 सैंपल केंद्रीय पक्षी अनुसंधान संस्थान (CARI) में भेजे गए थे, जिनकी रिपोर्ट निगेटिव रही। सीवीओ ने बताया कि फिलहाल पोल्ट्री फार्मों से नियमित सैंपल लिए जा रहे हैं और जांच जारी है।

मुर्गी पालक भी सतर्क हो गए हैं। बिथरी चैनपुर के फूल सिंह ने बताया कि हाल ही में 3,300 मुर्गियों के बच्चों को लाया गया है और बर्ड फ्लू की आशंका के चलते ब्लीचिंग पाउडर व चूना छिड़काव किया जा रहा है। अन्य फार्म के लोगों को अपने परिसर में प्रवेश नहीं दिया जा रहा। गरीबपुरा के दौलत सिंह ने कहा कि 2,500 मुर्गियों की देखभाल के लिए सुरक्षा और सफाई बढ़ा दी गई है।

शासन ने भी बर्ड फ्लू रोकथाम के लिए कड़े निर्देश जारी किए हैं। प्रमुख सचिव पशुधन अमित घोष और निदेशक डॉ. राजीव सक्सेना की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद अपर निदेशक ग्रेड-2 डॉ. मदन पाल सिंह ने कहा कि डीएम बुधवार तक जिले में एडवाइजरी जारी करें। सभी पोल्ट्री फार्म और मुर्गी पालकों पर सतत निगरानी रखी जाएगी और प्रतिदिन सैंपल लेकर जांच की जाएगी।

जिला और तहसील स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित करने के निर्देश दिए गए हैं। रैपिड रिस्पांस टीमें भी सक्रिय कर दी गई हैं। गौरतलब है कि रामपुर जिले के बिलासपुर में सिहोरा गांव के मेसर्स कप्तान पोल्ट्री फार्म में एच-5 एन-वन एवियन फ्लू के पॉजिटिव मामले सामने आए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here