अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी: बाब-ए-सैयद पर हनुमान चालीसा पाठ का एलान, फोर्स तैनात

अलीगढ़। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) में शुल्क वृद्धि, छात्रसंघ चुनाव और अन्य मांगों को लेकर चल रही छात्रों की भूख हड़ताल सोमवार तड़के समाप्त हो गई। कुलपति प्रोफेसर नईमा खातून ने छात्रों को जूस पिलाकर हड़ताल खत्म कराई, जिसके बाद सुबह लगभग 4 बजे बाब-ए-सैयद गेट खोल दिया गया।

इसी बीच, आज बाब-ए-सैयद गेट पर हिंदू संगठनों द्वारा हनुमान चालीसा पाठ किए जाने के ऐलान के बाद एएमयू परिसर और आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बताया गया कि दिल्ली-एनसीआर से जुड़े हिंदू संगठनों ने यहां हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन करने का एलान किया है।

पुलिस-प्रशासन अलर्ट
घोषणा के बाद अलीगढ़ में पुलिस और प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। एएमयू सर्कल और गेट के आसपास भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति को रोका जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here