अमेठी। गौरीगंज स्थित पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में शुक्रवार को भाजपा जिला कोर कमेटी की बैठक आयोजित हुई। बैठक में प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य राज्यमंत्री व तिलोई विधायक मयंकेश्वर शरण सिंह, अमेठी प्रभारी मंत्री सतीश चंद्र शर्मा, खाद्य एवं रसद राज्यमंत्री, भाजपा पदाधिकारी, संघ के प्रतिनिधि और जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक के दौरान जिले में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की गई और आने वाली योजनाओं को लेकर रणनीति तय की गई। साथ ही संघ के शताब्दी वर्ष पर आयोजित होने वाले विशेष कार्यक्रमों की तैयारियों पर भी विस्तृत चर्चा हुई। अधिकारियों और पदाधिकारियों ने कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए अपनी योजनाएं साझा कीं।
बरेली दंगे पर सख्त बयान
बैठक के बाद स्वास्थ्य राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने बरेली में हुए दंगे को लेकर सख्त चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि सरकार अपराध और अराजकता फैलाने वालों के प्रति किसी भी तरह की नरमी नहीं बरतेगी। मंत्री ने कहा, “दंगों में शामिल हर गुनाहगार को ऐसी सजा मिलेगी कि आने वाली पुश्तें भी दंगा करना भूल जाएंगी।”
विकास और कानून-व्यवस्था दोनों प्राथमिकता
मंत्री ने यह भी कहा कि अमेठी में विकास की रफ्तार बढ़ाने के लिए सभी विभागों को समन्वय के साथ काम करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार एक ओर जहां कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाने पर जोर दे रही है, वहीं दूसरी ओर विकास कार्यों और सामाजिक कार्यक्रमों को भी पूरी प्राथमिकता दी जा रही है।