अमरोहा। देहात थाना क्षेत्र में एक शिव मंदिर से चोर द्वारा दान पात्र चुराने का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। चोर ने चोरी से पहले भगवान के सामने हाथ जोड़कर क्षमा याचना की और फिर दान पात्र लेकर फरार हो गया। पूरी वारदात मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
यह घटना इमली वाली मढ़ैया, अतरासी रोड स्थित शिव मंदिर की है, जहां बुधवार दोपहर करीब 12 बजे दो युवक बाइक से पहुंचे। एक युवक मंदिर के बाहर बाइक पर रुका रहा, जबकि दूसरा अंदर गया।
मंदिर में घुसते ही युवक ने पहले चारों ओर नजर डाली, फिर श्रद्धा दिखाते हुए भगवान के सामने हाथ जोड़े और क्षमा मांगने का अभिनय किया। इसके बाद वह दान पात्र उठाकर बाहर खड़े अपने साथी के साथ फरार हो गया।
मंदिर के पुजारी ने घटना की जानकारी पुलिस को दी और थाने में शिकायत दर्ज कराई। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रभारी निरीक्षक बालेंद्र सिंह स्वयं मंदिर पहुंचे और जांच शुरू की। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।