मुजफ्फरनगर। बधाई कलां में आईटीआई के उद्घाटन के मौके पर केंद्रीय राज्यमंत्री जयंत सिंह माइक से युवाओं को तकनीक का ज्ञान दे रहे थे। वहीं उनके पीछे सोफे पर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार और राज्यमंत्री कपिल देव के बीच नोकझोंक हो गई। मुद्दा प्रोटोकॉल का बताया जा रहा है। वीडियो वायरल हुआ तो दोनों ने एक-दूसरे को बड़ा और छोटा भाई बताया।
शनिवार को हुए कार्यक्रम का रविवार को एक वीडियो वायरल हुआ है। इसमें कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार और कौशल विकास राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल बात करते हुए एक-दूसरे पर नाराज दिखाई दे रहे हैं। अनिल कुमार सवाल करते हैं, जिस पर कपिल देव आयोजन में शामिल युवक को बुलाकर कुछ पूछ रहे हैं। पास ही रालोद और भाजपा के अन्य नेता भी बैठे हैं। एक तरफ जयंत सिंह का भाषण चलता रहा और दूसरी तरफ दोनों मंत्रियों के बीच नोकझोंक होती रही।
इसलिए बिगड़ गया मामला
बताया गया कि मुख्य अतिथि रालोद अध्यक्ष जयंत सिंह से पहले राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने भाषण दिया था। जबकि अनिल कुमार की शिकायत यह थी कि प्रोटोकॉल के हिसाब से उन्हें जयंत सिंह से पहले बोलना चाहिए था, क्योंकि वह कैबिनेट मंत्री हैं। इसी बात को लेकर आयोजन में शामिल युवक को बुलाया गया था।
कपिल देव मेरे बड़े भाई : अनिल
कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार से जब इस संबंध में बात की गई तो उन्होंने कहा कि कपिल देव अग्रवाल उम्र में बड़े भाई हैं। कोई नाराजगी नहीं थी। आयोजन में आमजन के ऊपर लगाए गए टैंट को लेकर बात हो रही थी। गर्मी अधिक थी, जिससे लोग परेशान हो रहे थे। काम देख रहे युवक को यही कहा गया था कि पंडाल बेहतर बनाया जाना चाहिए था।
मेरे विभाग का था कार्यक्रम : कपिल देव
कौशल विकास राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि कोई बड़ी बात नहीं थी। आयोजन में किसी मुद्दे को लेकर बात थी। मेरे विभाग का मामला था, इसलिए मंत्री अनिल कुमार मुझसे बात करने आए थे। मैंने युवक को बुलाकर स्थिति साफ करा दी थी।