मुजफ्फरनगर। पैरा एथलीट प्रीति पाल को पेरिस में मिली कामयाबी के बाद अर्जुन अवार्ड दिए जाना तय हो गया है। खेल मंत्रालय के एलान के बाद हाशमपुर गांव में खुशियां छा गई। पिता अनिल कुमार ने कहा कि बेटी ने दुनिया में हमारी शान बढ़ा दी है। पहचान बदल गई है। हमारे लिए यह गौरव के पल हैं। परिवार अब 17 जनवरी का बेसब्री से इंतजार कर रहा है।

पेरिस पैरालंपिक में दो कांस्य पदक जीतकर प्रीति पाल ने कामयाबी का डंका बजाया था। हाशमपुर की पहचान भी अब प्रीति पाल के गांव से होने लगी है। बृहस्पतिवार को खेल मंत्रालय की ओर से जारी सूची में एथलीट का नाम आने से परिवार में खुशी का माहौल बन गया। घर पर ग्रामीण बधाई देने पहुंचे। परिवार के लोग एकत्र हो गए और खुशी मनाई। दूध की डेयरी संचालित करने वाले अनिल पाल ने कहा कि हमारे लिए बेहद खुशी के पल हैं। खेल का सबसे बड़ा पुरस्कार मिलना सुखद है। माता बालेश देवी का कहना है कि बेटी ने हमारा मान-सम्मान बढ़ा दिया है। पूरे परिवार और गांव में खुशी का माहौल है।