राजधानी लखनऊ के चिनहट स्थित इंडियन ओवर सीज बैंक में हुई लूट के मामले में पुलिस ने फरार एक और आरोपी को गाजीपुर से गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम विपिन है। जखनिया पुलिस उसे जल्द अदालत में पेश करेगी।
बता दें कि अभी तक पुलिस की कार्रवाई में चार बदमाश गिरफ्तार किए जा चुके हैं। दो मुठभेड़ में मारे गए हैं। बिहार निवासी मिथुन कुमार और सीतापुर निवासी विपिन फरार चल रहा था जिसमें से विपिन को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश में छह टीमें लगाई गई हैं।
इसके पहले बैंक के लॉकरों को तोड़कर करोड़ों की चोरी में शामिल बदमाश सन्नी दयाल को भी गाजीपुर में ही मंगलवार सुबह चार बजे पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया था तब मौके पर मौजूद रहा विपिन भागने में कामयाब हो गया था। विपिन ही पूरी वारदात का साजिशकर्ता है। दोनों बिहार भागने की फिराक में थे। उन पर 25 हजार का इनाम घोषित है। वहीं, इसके पहले सोमवार को रात 12:30 बजे लखनऊ में हुई मुठभेड़ में बदमाश सोविंद कुमार को मारा गया था।
पुलिस पर चलाई थी आठ राउंड गोलियां, जवाबी कार्रवाई में मारा गया
बैंक के 42 लॉकर तोड़कर करोड़ों का माल लेकर भागने के आरोपी सोविंद और उसके साथी ने पुलिस टीम पर आठ राउंड गोलियां चलाई थीं। जलसेतु तिराहे पर सोमवार रात पुलिस टीम ने शक के आधार पर एक कार को चेकिंग के लिए रोका था। पुलिस के मुताबिक कार सोविंद का साथी चला रहा था। पुलिस को देखते ही आरोपी तेजी से कार लेकर भागने लगा। इसी बीच गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई थी।
स्वाट टीम के प्रभारी शिवानंद मिश्रा के मुताबिक इससे पहले कि पुलिस आरोपियों के पास पहुंचती, सोविंद ने फायरिंग शुरू कर दी। यह देखकर उसके साथी ने भी गोलियां चलाईं। आरोपियों के हमले में स्वाट टीम प्रभारी और चिनहट थाना प्रभारी बाल-बाल बच गए। जवाबी कार्रवाई में सोविंद के सीने में गोली लगी थी। उधर, सोविंद को साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला था। पुलिस ने सोविंद को चिनहट सीएचसी भिजवाया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। पुलिस ने मौके से आठ खोखे बरामद किए हैं।
एक गोली सीने पर लगी और दूसरी आरपार हो गई
मुठभेड़ में मारे गए बदमाश सोविंद कुमार का मंगलवार शाम डॉक्टरों के पैनल ने वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी कराते हुए पोस्टमार्टम किया। पोस्टमार्टम में सोविंद के दाहिने सीने पर एक गोली लगी जो पीठ में फंसी मिली। दूसरी गोली बांए तरफ सीने के पास लगी तो आरपार हो गई।