इत्तेहाद ए मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा ने माफिया अतीक अहमद और अशरफ की हत्या को लेकर भड़काऊ बयान दिया है। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इसमें मौलाना कह रहे हैं कि अगर अतीक-अशरफ का बदला लेना है। आजम खां की जिल्लत और रुसवाई का बदला लेना है। अगर जालिम से हिसाब लेना है तो यह समझ लो कि आजम खां की जिल्लत में और अतीक और अशरफ के कत्ल में भारतीय जनता पार्टी जितनी जिम्मेदार है, उसे कम जिम्मेदार समाजवादी पार्टी नही हैं। यह बताने का तुम्हें मौका मिला है। बताया जा रहा है कि मौलाना तौकीर रजा ने रविवार रात बरेली के फरीदपुर में आयोजित जनसभा को संबोधित किया था। चेयरमैन पद के आईएमसी समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थन में यह जनसभा मोहल्ला भूरेखां गौटिया में हुई थी। वायरल वीडियो भी इस जनसभा का बताया जा रहा है। हालांकि इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन वीडियो में तौकीर रजा सभा को संबोधित करते दिखाई दे रहे हैं। पास की एक दीवार पर प्रत्याशी का पोस्टर भी लगा हुआ है। मंच पर कई लोग बैठे दिखाई दे रहे हैं।
प्रयागराज में हुई थी अतीक-अशरफ की हत्या
उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की 15 अप्रैल की रात प्रयागराज में तीन हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या कर दी थी। पुलिस ने मौके पर ही हमलावरों को पकड़ लिया था। इस हत्याकांड के विरोध में मौलाना तौकीर रजा ने 19 अप्रैल को बरेली के इस्लामिया मैदान में धरना प्रदर्शन का एलान किया था। पुलिस ने मौलाना और उनके संगठन के चार पदाधिकारियों को घरों में नजरबंद कर दिया था, जिससे तौकीर रजा धरना नहीं दे सके थे। अब निकाय चुनाव के दौरान उनके भड़काऊ बयान का वीडियो सामने आया है।