बदायूं: बारिश के पानी से भरे गड्ढे में डूबे दो सगे भाई, तीसरे किशोर की हालत गंभीर

बदायूं जिले के बिल्सी थाना क्षेत्र अंतर्गत वैन गांव में सोमवार दोपहर एक दर्दनाक हादसे में दो सगे भाइयों की जान चली गई, जबकि एक अन्य किशोर को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीनों किशोर गांव के पास खेत में बने एक गड्ढे में नहाने गए थे, जिसमें बारिश का पानी भर गया था। गहराई का अंदाजा न होने के कारण तीनों डूबने लगे।

हादसा वैन गांव से सिद्धपुर मार्ग के किनारे स्थित खेत में हुआ, जहां बारिश के चलते गड्ढा लबालब भर गया था। गांव निवासी वेदप्रकाश के बेटे नवनीत (14) और भुवनेश (9) अपने दोस्त अमर (10), जो पप्पू का बेटा है, के साथ वहां नहाने गए थे। नहाने के दौरान अचानक वे गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे।

अमर की चीख सुनकर आसपास खेतों में काम कर रहे लोग दौड़कर पहुंचे और तीनों को बाहर निकाला। तुरंत उन्हें बिल्सी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने नवनीत और भुवनेश को मृत घोषित कर दिया। अमर की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।

घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। दोनों भाइयों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया गया कि वेदप्रकाश घोड़ा-तांगा चलाकर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। उनके दो बेटे और दो बेटियां थीं। दोनों बेटों की एक साथ मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here