वाराणसी- छपरा रेल खंड स्थित बांसडीह रोड रेलवे स्टेशन पर सोमवार की रात एक अर्द्धविक्षिप्त महिला के साथ नशेड़ियों द्वारा दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। घटना की जानकारी होने पर जीआरपी ने पीड़िता को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। उधर, जीआरपी के आला अफसर घटना की जांच पड़ताल में जुटे हैं।
यह है पूरा मामला
बताया गया कि दो दिनों से 26 वर्षीय एक अर्द्धविक्षिप्त महिला रेलवे स्टेशन परिसर व बाजार में घूम रही थी। सोमवार की रात करीब 9 बजे रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक के फूट ओवर ब्रिज के पास बैठी थी। तभी कुछ नशेड़ी युवक उसके पास पहुंचे और जबरन सामूहिक दुष्कर्म किया और उसके विरोध करने पर मारपीट कर घायल कर दिया।
इस दौरान शोर सुनकर दूसरे नंबर प्लेटफार्म पर मौजूद लोग घटना स्थल की ओर दौड़े। तब तक आरोपी भाग खड़े हुए। इसी बीच किसी ने इसकी सूचना पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे जीआरपी के जवानों ने पीड़िता को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। उधर, जीआरपी ने दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। मंगलवार की सुबह जीआपी सीओ विनोद कुमार पहुंचकर रेलवे स्टेशन के कर्मचारियों से पूछताछ कर आवश्यक जानकारी जुटाई। हालांकि उन्होंने दुष्कर्म की घटना से इनकार किया। मामले की तहकीकात की जा रही है और घायल महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जीआरपी थाना प्रभारी सुभाष यादव ने बताया कि घायलावस्था में महिला उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चिकित्सकिय परीक्षण के उपरांत ही दुष्कर्म की पुष्टि हो सकेगी। उधर, स्टेशन मास्टर रविंद्र नाथ चौबे ने बताया कि सोमवार की रात राजधानी एक्सप्रेस का सिगनल हो गया था। इसी बीच स्टेशन कार्यालय में दो तीन लड़कों ने आकर सूचना दी कि प्लेटफार्म नंबर एक पर एक अर्द्धविक्षिप्त महिला के साथ दुष्कर्म हुआ है और वह घायल भी है।