उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के सतरिख थाना क्षेत्र स्थित मजीठा नाग देवता मंदिर में एक महिला के साथ कथित अभद्र व्यवहार का मामला सामने आया है। इस घटना से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें महिला ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों पर अभद्र भाषा के इस्तेमाल का आरोप लगाती दिखाई दे रही है। हालांकि, अब तक पुलिस की ओर से इस वीडियो को लेकर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।

बताया जा रहा है कि संबंधित महिला बहराइच जिले की निवासी है, जो एक बुजुर्ग महिला के साथ मेले के दूसरे दिन मंदिर में दर्शन के लिए पहुंची थी। इस दौरान भीड़ में बुजुर्ग की सोने की चेन चोरी हो गई। महिला का कहना है कि जब वह इस संबंध में शिकायत दर्ज कराने मंदिर में तैनात दारोगा के पास गई, तो दारोगा ने उसके साथ गलत व्यवहार किया और अपशब्द कहे।

शिकायत पर कार्रवाई की जगह धमकाने का आरोप

महिला का आरोप है कि उसकी शिकायत को नजरअंदाज करते हुए दारोगा उपेंद्र यादव और महिला कांस्टेबल सत्यभामा मिश्रा ने उसे चुप कराने का प्रयास किया। उसने यह भी कहा कि जब उसने सीसीटीवी फुटेज देखने की मांग की, तो पुलिसकर्मियों ने उसका मोबाइल फोन छीनने की कोशिश की और बदसलूकी की।

घटना के बाद महिला ने मंदिर परिसर में वीडियो बनाते हुए हंगामा किया, जिसमें वह पुलिसकर्मियों पर गाली-गलौज करने का आरोप दोहराती नजर आ रही है।

महिला सिपाही पर भी चोरी में संलिप्तता का आरोप

पीड़िता ने यहां तक दावा किया कि चेन चोरी की घटना में महिला कांस्टेबल की भूमिका भी संदिग्ध है, और यह पूरा मामला सीसीटीवी में दर्ज हो चुका है। वीडियो में महिला जोर-जोर से अपनी बात कहते हुए पुलिस पर गंभीर आरोप लगाती दिखाई दे रही है।

यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है, जिसने मंदिर में तैनात पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। फिलहाल, पुलिस प्रशासन की ओर से इस पूरे मामले पर कोई स्पष्ट टिप्पणी नहीं की गई है।