बाराबंकी: ड्यूटी पर तैनात स्टेशन मास्टर पर हमला, झाड़ियों में बेहोशी की हालत में मिला शव

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जनपद में रामनगर थाना क्षेत्र के चौकाघाट रेलवे स्टेशन पर तैनात स्टेशन मास्टर पर हुए हमले ने रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। अज्ञात बदमाशों ने ड्यूटी के दौरान स्टेशन मास्टर सुभाष चंद्र विश्वकर्मा के साथ मारपीट कर उन्हें रस्सी से बांधकर स्टेशन के पीछे झाड़ियों में फेंक दिया।

घटना की जानकारी उस समय हुई जब स्टेशन मास्टर कई घंटों तक लापता रहे। सहकर्मियों ने उनकी खोजबीन शुरू की और सुबह करीब 5:30 बजे वह अचेत अवस्था में झाड़ियों में पड़े मिले। तत्काल उन्हें एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां से गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। उनकी स्थिति अब भी नाजुक बनी हुई है।

रेलवे संचालन भी हुआ बाधित

इस हमले की वजह से चौकाघाट स्टेशन से करीब दो घंटे तक मेल लाइन पर ट्रेनों का संचालन ठप रहा। उस समय स्टेशन पर कोई प्वाइंट्समैन मौजूद नहीं था, जिससे स्थिति देर से स्पष्ट हो सकी। जब घाघरा घाट स्टेशन से प्वाइंट्समैन भेजा गया और सुभाष चंद्र से संपर्क नहीं हुआ, तब उच्चाधिकारियों को मामले की जानकारी दी गई।

जांच को लेकर सवाल

घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया। स्टेशन मास्टर प्रदीप कुमार के अनुसार, पूरी वारदात इतनी चुपचाप हुई कि किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी। रेलवे बुढ़वल थाना प्रभारी अजमेर सिंह मामले में स्पष्ट जानकारी देने में असमर्थ रहे, जिससे जांच की दिशा और गंभीरता पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. प्रणव कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि घायल स्टेशन मास्टर को गंभीर स्थिति में अस्पताल लाया गया था, जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। इस घटना ने न केवल रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा व्यवस्था पर चिंता बढ़ा दी है, बल्कि कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर भी नई बहस छेड़ दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here