बरेली में बुधवार रात रामगंगा पुल से युवक ने छलांग लगाकर खुदकुशी की कोशिश की। सूफी टोला निवासी मोईन अली ने ऐसा तब किया जब उसने जिंदगी से परेशान होने की बात कही। इस दौरान बदायूं के निवासी पशु प्रेमी विकेंद्र शर्मा और उनके साथियों ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन वह नदी में कूद गया। स्कूटी की डिकी में रखे मोबाइल से उसके परिवार को इसकी सूचना मिली। भमोरा और सुभाषनगर थाने की पुलिस गोताखोरों की मदद से उसकी तलाश कर रही है।
घटना बुधवार रात करीब पौने बारह बजे हुई। विकेंद्र शर्मा और उनके साथी कार से बदायूं लौट रहे थे। रास्ते में उन्होंने रामगंगा पुल पर एक युवक स्कूटर रोककर खड़ा और डिकी खोलते देखा। पहले युवक ने किसी का इंतजार करने की बात कही, लेकिन फिर वह उनकी कार की ओर बढ़ा और कहा कि वह जिंदगी से परेशान है और अब जीना नहीं चाहता।
युवक ने मोबाइल फोन स्कूटी की डिग्गी में रखा, स्कूटर लॉक किया और चाबी जेब में डालकर बोतल से कुछ पीकर पुल से रामगंगा में छलांग लगा दी। विकेंद्र और उनके साथी दौड़े लेकिन उसे बचा नहीं पाए। उन्होंने घटना का वीडियो भी बनाया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को गोताखोरों के साथ तलाश की, लेकिन युवक का अभी तक पता नहीं चला है।