बरेली: मीट की दुकानें बंद करवाने पहुंचे बीजेपी नेता अंकित भाटिया पर तलवार से हमला

बरेली के डीडीपुरम में रामजानकी मंदिर के पास नॉनवेज होटल बंद कराने पहुंची नगर निगम टीम और भाजपा नेता अंकित भाटिया पर हमला कर दिया गया। इससे हिंदू संगठन आक्रोशित हो गए। देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। इसी दौरान दूसरे पक्ष के तमाम लोग भी जमा हो गए और दोनों समुदाय सामने आ गए। अराजकतत्वों ने बाइक भी तोड़ दी।

बवाल की सूचना पर डीएम शिवाकांत द्विवेदी, एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज समेत तमाम अफसर कई थानों की पुलिस और आरएएफ के साथ मौके पर पहुंचे। तनाव के चलते पूरा बाजार बंद हो गया है। कुछ लोग होटल के अंदर बंद बताए जा रहे हैं। पुलिस उन्हें निकालने के लिए होटल का शटर काट रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here