प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में घोसी के पूर्व सांसद और माफिया अतुल राय की 4.18 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर ली है। जब्त की गई संपत्तियों में दिल्ली स्थित एक फ्लैट, वाराणसी के तीन आवासीय प्लॉट और गाजीपुर की दो कृषि भूमि शामिल हैं। ये संपत्तियां मेसर्स स्पेक्ट्रम इंफ्रा सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर खरीदी गई थीं, जिसके मालिकाना हक में अतुल राय और जितेंद्र सापरा शामिल हैं। जितेंद्र सापरा, माफिया मुख्तार अंसारी का करीबी बताया जा रहा है।
ईडी की इस कार्रवाई से मुख्तार अंसारी और अतुल राय के बीच आपराधिक गठजोड़ की परतें खुलकर सामने आई हैं। मनी लॉन्ड्रिंग की जांच मऊ के दक्षिण टोला थाने में दर्ज एफआईआर के आधार पर शुरू की गई थी।
सरकारी जमीन पर बना गोदाम, एफसीआई से मिली करोड़ों की कमाई
जांच में सामने आया कि मुख्तार अंसारी के परिवार से जुड़ी कंपनी मेसर्स विकास कंस्ट्रक्शन ने मऊ के रैनी गांव में सरकारी भूमि पर अवैध रूप से गोदाम बनाकर भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) को किराए पर दिया था। इससे कंपनी को करीब 15.31 करोड़ रुपये का किराया प्राप्त हुआ। इसके अतिरिक्त, नाबार्ड से गोदाम निर्माण के लिए 2.25 करोड़ रुपये की सब्सिडी भी मिली।
इतना ही नहीं, पूर्व साझेदारों से 3.10 करोड़ रुपये भी हड़प लिए गए, जबकि मुख्तार के साले आतिफ रजा ने एफसीआई से परिवहन और माल संचालन शुल्क के रूप में 7.05 करोड़ रुपये हासिल किए। इस तरह कुल मिलाकर 27.72 करोड़ रुपये की अवैध आय अर्जित की गई।
पैसा कई कंपनियों और खातों में ट्रांसफर हुआ
जांच में यह भी पाया गया कि विकास कंस्ट्रक्शन ने 8.49 करोड़ रुपये की रकम मुख्तार के ससुर की कंपनी आगाज प्रोजेक्ट एंड इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड और मेसर्स इनिजियो नेटवर्क सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड के खातों में जमा की। ये दोनों कंपनियां मुख्तार और उनके परिवार से जुड़ी थीं। बाद में उक्त रकम पूर्व सांसद अतुल राय की कंपनियों—मेसर्स कुसुम विजन इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड, स्पेक्ट्रम इंफ्रा सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड और कुसुम कंस्ट्रक्शंस एंड टेलीकॉम सर्विसेज—के बैंक खातों में ट्रांसफर कर दी गई।
जितेंद्र सापरा और उसके परिजनों के खातों में विकास कंस्ट्रक्शन व उससे जुड़ी कंपनियों से 1 करोड़ रुपये स्थानांतरित किए गए, जिसका उपयोग संपत्तियां खरीदने में किया गया। ईडी अब तक इस मामले में कुल 6.40 करोड़ रुपये की संपत्तियां जब्त कर चुकी है और जांच आगे जारी है।