बिजनौर में नजीबाबाद रोड पर अचानक सामने आए सांड को बचाने के लिए अचानक ब्रेक लगाए तो कार अनियंत्रित हो गई और पेड़ से टकराकर पलटी गई। हादसे में तीन दोस्तों की मौत हो गई, जबकि तीन जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। 

शुक्रवार देर शाम करीब 10 बजे प्रतीक्षित पुत्र प्रमोद कुमार (24) निवासी प्रगति विहार आदमपुर, प्रद्युम्न पुत्र सत्येंद्र (24) निवासी शक्ति नगर बिजनौर यश राजपूत उर्फ अश्विनी (24) पुत्र अतुल राजपूत निवासी नई बस्ती, सारांश भारद्वाज पुत्र सुशील शर्मा (25) निवासी पंचवटी कॉलोनी, अनिरुद्ध कोहली निवासी सिविल लाइन और पार्थ त्यागी पुत्र ऋतुराज त्यागी निवासी नगीना फाटक के पास बिजनौर एक कार में सवार होकर घूमने के लिए निकले थे।

three friends died a painful death after Aaccident in Bijnor, car overturned after hitting a tree

दोस्त के जन्मदिन पर खाने की तैयारी में थे सभी
बताया गया कि शुक्रवार को सारांश और एक अन्य दोस्त का जन्मदिन था। जिसके चलते सभी छह दोस्त खाना खाने की तैयारी में थे। कार सवार सभी दोस्त नजीबाबाद रोड की ओर जा रहे थे।

जहां इंद्रलोक कॉलोनी के सामने अचानक सड़क पर अचानक से सांड आ गया। सांड को बचाने के लिए ब्रेक लगाए तो गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई और फिर पलट गई। हादसे में यश राजपूत, सारांश भारद्वाज और अनिरुद्ध कोहली की मौत हो गई। मरने वाले तीनों दोस्तों के घर में कोहराम मचा हुआ है, परिवार वालों का रो-रो कर बुराहाल है। तीनों घायलों का उपचार किया जा रहा है।