भाजपा सरकार का ‘जुगाड़ आयोग’ जनता को गुमराह कर रहा: अखिलेश यादव

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने निर्वाचन आयोग को लेकर तीखी टिप्पणी की। कन्नौज के तिर्वा क्षेत्र के पुनगरा और भरखरा गांव में शनिवार को मीडिया से बातचीत में उन्होंने वोट चोरी के मामले पर कहा कि आयोग अब भाजपा सरकार का “जुगाड़ आयोग” बन गया है। उन्होंने समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण को भी निशाना बनाया।

अखिलेश ने कहा कि जिले के एक नेता कठिन परीक्षाएं पास कर बड़े अधिकारी बने और फिर जनता को गुमराह कर विधायक और मंत्री बन गए। उन्होंने सवाल उठाया कि जब सपा की सरकार थी तब दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं हुई। उन्होंने कहा कि यदि कार्रवाई नहीं होती है, तो यह माना जाए कि मंत्री असीम अरुण की बात सही नहीं थी।

सपा प्रमुख ने सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि प्रतिदिन दो करोड़ रुपये का टोल टैक्स वसूला जा रहा है, लेकिन एक्सप्रेसवे की हालत सुधर नहीं रही। उन्होंने कहा कि काऊ मिल्क प्लांट, सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, राजकीय मेडिकल कॉलेज, कार्डियोलॉजी और इंजीनियरिंग कॉलेज सब बर्बाद हो गए हैं। बिहार चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि जनता निष्पक्ष चुनाव चाहती है।

गांव चलो अभियान की तैयारी
अखिलेश यादव ने बताया कि पितृ पक्ष के बाद सपा “गांव चलो अभियान” शुरू करेगी। इसके तहत वरिष्ठ पदाधिकारी गांवों में रात्रि विश्राम करेंगे, पीडीए चौपाल लगाकर जनता से संपर्क करेंगे और उन्हें सपा के पक्ष में लामबंद करेंगे। जातीय आधार पर अधिकारियों की तैनाती और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव व विधानसभा चुनाव की मतदाता सूचियों पर नजर रखने के लिए कार्यकर्ताओं को भी तैयार किया जाएगा। अखिलेश ने कार्यकर्ताओं को मतदाता सूची को लेकर सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here