हिंदुओं के ऊपर खतरा बताकर सरकार पिछड़ों और दलितों का हक मार रही है। उनके लिए हिंदू सिर्फ वोट के लिए है, हिस्सेदारी के लिए नहीं। असल में देश में हिंदू खतरे में नहीं हैं, बल्कि हिंदू कार्ड खेलने वाले भाजपा नेताओं की कुर्सी खतरे में है। ये बातें सुहेल देव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और विधायक ओमप्रकाश राजभर ने कहीं। वह सोमवार को रुद्रपुर और मदनपुर में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि भाजपा हिंदुओं को मुसलमानों का भय दिखाकर उन्हें उनके अधिकारों से वचिंत कर रही है। शिक्षक भर्ती में घोटाला कर पिछड़ी और दलित जातियों का 22 हजार पद लूट लिया गया। महंगाई, बेरोजगारी और शिक्षा पर कोई बात करने वाला नहीं है। सरकार जनहित के विमर्श को हिंदू-मुसलमान और कब्रिस्तान-पाकिस्तान में उलझा रही है।
कहा कि वह मुफ्त बिजली और मुफ्त पानी की बात नहीं करेगी। उसे तो अतीक और मुख्तार के घर पर बुल्डोजर चलाना है। प्रदेश के 65 माफियाओं का सूची जारी करने वाली सरकार का बुल्डोजर एक वर्ग विशेष के माफिया के घर पर कब चलेगा। दिल्ली और पंजाब में 300 यूनिट बिजली का बिल माफ है। सीएम यदि मुसलमानों का बिजली बिल नहीं माफ करना चाहते है तो हिंदुओ का ही 300 यूनिट माफ कर दें।
गरीबों के लिए जारी रहेगा संघर्ष
राजभर ने कहा कि सुभासपा गरीब, पिछड़े और दलितों की लड़ाई सदन से लेकर सड़क तक लड़ती रहेगी। जब तक गरीबों को समान शिक्षा, निशुल्क चिकित्सा और रोजगार में हिस्सेदारी नहीं मिलेगी, संघर्ष चलता रहेगा। हमने समाज के पिछड़े लोगों के लिए मंत्री पद को ठोकर मार दी। बाबा साहब ने भी अपनों को हक दिलाने के लिए मंत्री पद को ठुकरा दिया था। राजभर ने सुभसपा की प्रत्याशी मनोरमा गुप्ता के लिए समर्थन मांगा।