भाजपा विधायक ने दरोगा को दी जूते मारने की धमकी, ऑडियो वायरल

कादीपुर के भाजपा विधायक राजेश गौतम का एक ऑडियो शनिवार को वायरल हुआ। वायरल ऑडियो में वो एक दरोगा को जूते से मारने की धमकी देते सुनाई पड़ रहे हैं। कादीपुर विधायक राजेश गौतम ने शनिवार को कादीपुर कोतवाली में तैनात दरोगा संजय प्रसाद को कॉल किया। फोन उठाते ही दरोगा ने कहा, सर जय हिंद। विधायक ने कहा योगेंद्र प्रताप सिंह का चरित्र प्रमाण पत्र लिखना था। क्या हुआ? दरोगा ने जवाब दिया उनके खिलाफ मुकदमा है। बस इस पर आपा खोए विधायक ने कहा, दिमाग खराब है क्या तुम्हारा संजय प्रसाद। तुम लोग दो कौड़ी के दरोगल्ली डेढ़-डेढ़ हजार लेकर रिपोर्ट लगाते हो। तुम लोगों को आज औकात में लाता हूं। 

उन्होंने वसूली का आरोप लगाते हुए कहा कि डेढ़ हजार किस बात का लिया। किस बात का पैसा लिया। जवाब में दरोगा ने कहा कि कौन पैसा लिया। तब विधायक ने कहा कि निकाल के जूता वहीं आकर मारना शुरू करूंगा। हम वर्दी का सम्मान करते हैं मगर तुम लोग गंधवा दिए हो। अपनी बेइज्जती होते देख दरोगा ने भी स्वर बदले कहा, हम नहीं लिख पाएंगे साहब। हमारा ट्रांसफर करा दीजिए। इस पर विधायक ने कहा नहीं लिख पाओगे तो पैसा किस बात का लिए हो। हम पैसा नहीं लिए हैं। इस पर दरोगा ने कहा, जो करना हो कर लीजिए मगर गाली मत दीजिए।

एसपी से मिले विधायक

ऑडियो वायरल होने के बाद विधायक राजेश गौतम एसपी सोमेन बर्मा से मिलने उनके ऑफिस पहुंचे। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि ऑडियो वायरल हुआ है। हमको भी जानकारी मिली है। एक हफ्ते से एक व्यक्ति चरित्र प्रमाण पत्र मांग रहा था। कोतवाल से भी कहा उसके बाद भी दरोगा ने पांच हजार में सौदा कर उससे डेढ़ हजार रुपये ले लिया। हमने कोई अभद्रता नहीं की है। दरोगा की कई शिकायत आई हैं। हमारे संगठन के लोगों ने भी शिकायत की है। वो भ्रष्टाचार में लिप्त हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here