बाथरूम में घुसकर वीडियो बनाने का आरोप, भाजपा सांसद की बहन ने दर्ज कराई एफआईआर

फर्रुखाबाद से भारतीय जनता पार्टी के सांसद मुकेश राजपूत की बहन रीना सिंह ने अपने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि उनके ससुर लक्ष्मण सिंह और देवर राजेश ने उन पर हमला किया और जान से मारने की धमकी दी। आरोप है कि विवाद के दौरान उनके साथ गाली-गलौज भी की गई। इस घटना से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

बाथरूम में घुसने का आरोप

रीना सिंह का कहना है कि रविवार दोपहर जब वह बाथरूम में थीं, तभी उनके ससुर और देवर वहां पहुंचे और खिड़की से वीडियो बनाने की कोशिश की। जब उन्होंने विरोध किया तो उन दोनों ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और मारपीट शुरू कर दी। रीना के अनुसार, इस दौरान ससुर ने डंडे से वार किया और जान से मारने की धमकी दी।

हथियार से हमले का दावा

रीना ने आगे आरोप लगाया कि ससुर लक्ष्मण सिंह ने लाइसेंसी राइफल निकालकर धमकाया कि गोली मार देंगे। वहीं, देवर पर आरोप है कि उसने चाकू और लोहे की रॉड से हमला किया, जिससे उनके हाथ में चोट आई। शिकायत में यह भी कहा गया है कि घटना के बाद से लगातार उन्हें धमकियां मिल रही हैं।

पुलिस कार्रवाई

मामले की पुष्टि करते हुए सहावर थाने के प्रभारी चमन गोस्वामी ने बताया कि मिली शिकायत के आधार पर लक्ष्मण सिंह, राजेश और गिरीश के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। फिलहाल जांच चल रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here