लखीमपुर खीरी में सोमवार को भाजपा की महिला कार्यकर्ताओं ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान वे नारेबाजी करते हुए कलक्ट्रेट के पास स्थित कांग्रेस जिला कार्यालय में पहुंचीं और वहां तोड़फोड़ शुरू कर दी। इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी तमाशबीन बने रहे।

दरअसल, बिहार में राहुल गांधी की यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने से भाजपा कार्यकर्ता नाराज हैं। इसी विरोध के क्रम में महिला मोर्चा की कार्यकर्ता शहीद नसीरुद्दीन मैदान में जुटीं और कांग्रेस कार्यालय की ओर कूच किया।

कार्यालय में घुसने के बाद उन्होंने कुर्सियां तोड़ीं और गांधी परिवार के नेताओं की तस्वीरें एवं पोस्टर दीवारों से उतारकर फेंक दिए। गुस्साई कार्यकर्ताओं ने यहां तक कि पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की टंगी तस्वीर भी नीचे गिरा दी। इसके अलावा कार्यालय की दीवारों और गेट पर टमाटर फेंककर नाराजगी जताई।

पूरे घटनाक्रम के दौरान पुलिस निष्क्रिय बनी रही। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में भाजपा का झंडा थामे महिला कार्यकर्ता कांग्रेस कार्यालय में तोड़फोड़ करती साफ दिखाई दे रही हैं।