बसई थाना क्षेत्र के जैतपुर गांव निवासी एक 17 साल के किशोर की बारूद का गोला फटने से मौत हो गई, जबकि एक युवक व नाबालिग घायल हो गए। दोनों घायलों को इलाज के लिए झांसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार, ग्राम जैतपुर निवासी गंगाराम 17 पुत्र डालू आदिवासी शुक्रवार को सुबह गांव के ही रामू 23 पुत्र घनश्याम आदिवासी एवं मनोज 16 पुत्र फेरन आदिवासी के साथ पास में हीरापुर रेंज में कबाड़ बीनने गया था। सुबह करीब 9 बजे उन लोगों को रेंज में पुराना गोला पड़ा मिला।
तीनों लोग उसे खोलने का प्रयास करने लगे। इस दौरान बारूद का गोला फट गया, जिससे गंगाराम की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि रामू और मनोज गंभीर घायल हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को बसई के अस्पताल पहुंचाया। यहां नाजुक हालत के चलते दोनों को झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।