संभल। सपा विधायक और पूर्व मंत्री इकबाल महमूद के संभल-असमोली बाईपास के पास स्थित उनके पुश्तैनी बाग में करीब साढ़े तीन बीघा सरकारी जमीन मिलने पर प्रशासन की टीम ने इसे कब्जा मुक्त कराया। जेसीबी मशीन से उक्त हिस्से को ध्वस्त किया गया। यह जमीन सिंचाई के लिए बनाई गई नाली में अवैध रूप से उपयोग की जा रही थी।

निरीक्षण के दौरान नाली के किनारे लगे एक पेड़ को काटे जाने की भी जानकारी सामने आई, जिसकी पुष्टि और पूछताछ वन विभाग के अधिकारियों से की जाएगी। एसडीएम विकास चंद्र ने बताया कि निरीक्षण के दौरान यह जमीन कब्जा में पाए जाने की जानकारी मिली थी और अब इसे सिंचाई विभाग के नियंत्रण में सौंप दिया गया है।

वहीं, सपा विधायक इकबाल महमूद ने इस कार्रवाई पर सवाल उठाया। उनका कहना है कि उनके बाग में दो गाटा संख्या हैं और इसके बीच सरकारी गूल ढाई बीघा की है, जिसकी चौड़ाई लगभग दो फीट है। उन्होंने कहा कि साढ़े तीन बीघा जमीन होने की बात गलत है। विधायक ने यह भी कहा कि उन्हें किसी भी नोटिस की सूचना नहीं दी गई और टीम ने अचानक आकर गूल को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया। उन्होंने डीएम से मुलाकात कर इस मामले की व्याख्या करने का इरादा जताया।

एसडीएम विकास चंद्र ने बताया कि मौके पर जो गूल के रूप में जमीन थी, उसी पर कब्जा मिला था और उसे तुरंत मुक्त कराया गया। निरीक्षण के दौरान यह शिकायत सामने आई थी और प्रशासन ने कार्रवाई की।