मुजफ्फरनगर। भारतीय जनता पार्टी के लोकप्रिय व वरिष्ठ नेता तथा जिला पंचायत के अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल ने कहा है कि शुकतीर्थ शुक्रताल में धनौरी बांध से पुरानी गंगनहर के जरिये आने वाले गंगाजल के प्रदूषित हो जाने की समस्या का स्थायी समाधान निकालने के लिए उत्तराखंड शासन एवं वहां के सिंचाई विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से आवश्यक विचार विमर्श किया गया है। उत्तराखंड के कारखानों से निकला जहरीला पानी व अपशिष्ट पदार्थों के नहर के पानी में छोड़े जाने से गंगा जल स्नान योग्य नहीं रहता और प्रदूषित जल से मछलियां एवं जलजन्तु मर जाते हैं।
जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि महाभारतकालीन पौराणिक तीर्थस्थल के विकास एवं सौंदर्यीकरण के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं रुचि ले रहे हैं और उत्तर प्रदेश शासन ने शुकतीर्थ के विकास के लिए बड़ी धनराशि आवंटित की है।
डॉ. निर्वाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राष्ट्र के चतुर्दिक विकास के साथ साथ भारतीय संस्कृति के प्रतीकों तीर्थों के पुनरुत्थान एवं विकास के लिए भी कृतसंकल्प हैं। शुकतीर्थ का विकास उनके मिशन का हिस्सा है।
जिला पंचायत अध्यक्ष आज प्रातः कार्यालय 'देहात' पधारे और संपादक गोविंद वर्मा के स्वास्थ्य की जानकारी ली तथा उन्हें बुके भेंट किया।