सीएम योगी ने किया श्रमदान, झाड़ू लगाकर दिया स्वच्छता का संदेश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नैमिषारण्य में श्रमदान कर स्वच्छता के लिए संदेश दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में शुरू किए गए स्वच्छ भारत अभियान से लोगों में साफ-सफाई को लेकर जागरुकता आई है।

स्वच्छ भारत अभियान अब जनांदोलन बन चुका है। उन्होंने कहा कि मेरा यह सौभाग्य है कि जिस तीर्थ की महिमा का रामचरित मानस जैसे पौराणिक ग्रन्थ में उल्लेख किया गया है। वहां, प्रधानमंत्री मोदी के स्वच्छता ही सेवा के माध्यम से स्वच्छांजलि देने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।

उन्होंने कहा कि ऋषि मुनियों ने आध्यात्मिक साधना से ये धरोहर दी है। इस पौराणिक तीर्थ में चक्रतीर्थ व मां ललिता देवी के दर्शन किए। यह महर्षि दधीचि के त्याग व बलिदान की धरती है। आज नैमिष तीर्थ चमक रहा है। हमें इसे साफ करना चाहिए। ये हम सबकी जिम्मेदारी है।

CM Yogi Adityanath in Namisharanya for the programme of Swachta ke liye Shramdan.

उन्होंने कहा कि जबसे स्वच्छ भारत अभियान को प्रधानमंत्री मोदी ने जनांदोलन बनाया तबसे मलेरिया, फाइलेरिया, डेंगू व काला जार सभी बीमारियां समाप्ति की ओर जा रही हैं।

मुख्यमंत्री योग ने कहा कि हमें तीर्थ स्थानों की स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना चाहिए। उन्होंने लोगों से अपील की है कि प्रतिदिन एक घंटा स्वच्छता के लिए अवश्य दें। उन्होंने कहा कि स्वच्छता कर्मियों को सम्मान मिलना चाहिए। हमारी सरकार सफाई कर्मियों को न्यूनतम वेतन की गारंटी देगी। इसके लिए हमने एक कमेटी गठित की है। जो इस काम को देखेगी। 

CM Yogi Adityanath in Namisharanya for the programme of Swachta ke liye Shramdan.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नैमिषारण्य में संतों से चर्चा की।

CM Yogi Adityanath in Namisharanya for the programme of Swachta ke liye Shramdan.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को नैमिषारण्य में एक जनसभा को संबोधित किया और 550 करोड़ की योजनाओं की सौगात जिले को दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here