आगरा के ग्वालियर हाईवे पर ककुआ और भांडई क्षेत्र में विकसित की जा रही अटलपुरम टाउनशिप योजना के पहले चरण के तहत सेक्टर-1 में कुल 322 आवासीय भूखंडों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया शुक्रवार से प्रारंभ होगी। बुधवार को आगरा विकास प्राधिकरण (एडीए) ने तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया।

आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे। इच्छुक लोग एडीए की आधिकारिक वेबसाइट www.adaagra.org.in अथवा जनहित पोर्टल https://janhit.upda.in के माध्यम से पंजीकरण करा सकते हैं। इसके लिए ₹1100 का ब्रॉशर शुल्क तथा सामान्य श्रेणी के लिए कुल भूखंड मूल्य का 10% और आरक्षित श्रेणी के लिए 5% राशि अग्रिम जमा करनी होगी।

एडीए उपाध्यक्ष एम. अरुन्मोली ने बताया कि प्राप्त आवेदनों के आधार पर लॉटरी ड्रा आयोजित किया जाएगा, जिससे भूखंडों का आवंटन सुनिश्चित होगा। इस प्रक्रिया के बाद सेक्टर-2 और सेक्टर-3 में भी पंजीकरण खोले जाएंगे। फिलहाल केवल आवासीय भूखंड ही बिक्री के लिए उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने की योजना की लॉन्चिंग

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा मंगलवार को अटलपुरम टाउनशिप योजना का औपचारिक शुभारंभ किया गया। इसके बाद बुधवार को एडीए कार्यालय, जयपुर हाउस में पंजीकरण प्रक्रिया को सक्रिय करने की तैयारियां दिनभर जारी रहीं। टाउनशिप के सेक्टर-1 से संबंधित विवरण दोनों ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर अपलोड कर दिए गए हैं। योजना में ईडब्ल्यूएस, एलआईजी और एमआईजी वर्गों के लिए आरक्षित भूखंड भी शामिल हैं।

सहूलियतों के साथ तैयारियों का दावा

भूखंडों की बिक्री प्रक्रिया के सुचारू संचालन के लिए 6 सदस्यीय विशेष टीम गठित की गई है। साथ ही एक हेल्प डेस्क भी स्थापित की जा रही है। ऋण सुविधा से लेकर साइट निरीक्षण तक सभी सहूलियतें उपलब्ध कराई जाएंगी। इच्छुक आवेदक कार्यदिवसों में स्थल का अवलोकन कर सकते हैं। भूखंड 'जैसा है, जहां है' के आधार पर बेचे जाएंगे।

स्थान की विशेषता

यह टाउनशिप आगरा के प्रमुख स्थलों से निकटता के कारण निवेश के लिहाज से महत्वपूर्ण मानी जा रही है। ताजमहल से 12 किमी, एयरपोर्ट से 15 किमी तथा ईदगाह बस स्टैंड व कैंट रेलवे स्टेशन से लगभग 12 किमी की दूरी पर स्थित है। प्रस्तावित भांडई रेलवे जंक्शन टाउनशिप के निकट होगा। इसे एनएच-44 और इनर रिंग रोड से लखनऊ और नोएडा एक्सप्रेसवे से भी जोड़ा जाएगा।

भूखंडों का वर्गीकरण एवं शुल्क विवरण

श्रेणीक्षेत्रफलसंख्यादर प्रति वर्गमीटरआरक्षित वर्ग पंजीकरणसामान्य वर्ग पंजीकरण
EWS33–40 वर्गमीटर81₹29,500₹59,000₹1,18,000
LIG41–50 वर्गमीटर78₹29,500₹73,750₹1,47,500
MIG-151–75 वर्गमीटर75₹29,500₹1,10,625₹2,21,250
MIG-3101–150 वर्गमीटर80₹29,500₹2,21,250₹4,42,500
HIG151–300 वर्गमीटर8₹29,500₹4,42,500₹8,85,000

आरक्षण व्यवस्था

  • अनुसूचित जाति – 21%
  • अनुसूचित जनजाति – 2%
  • अन्य पिछड़ा वर्ग – 27%
  • सांसद, विधायक, स्वतंत्रता सेनानी – 5%
  • 50 वर्ष से अधिक उम्र के सरकारी एवं सुरक्षा सेवा कर्मी – 5%
  • विकास प्राधिकरण, जलकल, नगर निगम व निकाय कर्मचारी – 2%
  • दिव्यांगजन – 5% (क्षैतिज आरक्षण)
  • वरिष्ठ नागरिक – 10% (क्षैतिज आरक्षण)