लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी मंगलवार को लखनऊ पहुंचे, जहां उन्हें एक विशेष एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश होना है। यह मामला उनके खिलाफ भारत जोड़ो यात्रा के दौरान भारतीय सेना को लेकर दिए गए एक कथित बयान से जुड़ा है।
यह मुकदमा बॉर्डर रोड्स ऑर्गनाइजेशन (बीआरओ) के पूर्व महानिदेशक उदय शंकर श्रीवास्तव द्वारा दायर किया गया है, जिसमें उन्होंने राहुल गांधी पर भारतीय सैनिकों के मान-सम्मान को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया है। शिकायत में कहा गया है कि 16 दिसंबर 2022 को भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने 9 दिसंबर को भारत-चीन सैनिकों के बीच हुई झड़प के संदर्भ में यह कहा था कि “चीन की सेना हमारे जवानों को पीट रही है और भारतीय मीडिया कोई सवाल नहीं कर रहा।”
इस कथन को लेकर कोर्ट ने प्रथम दृष्टया यह माना था कि इस टिप्पणी से भारतीय सेना और उसके परिवारों के आत्मबल को ठेस पहुंची है। कोर्ट ने राहुल गांधी को बतौर आरोपी समन जारी किया था।
राहुल गांधी ने इस समन के विरुद्ध इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ में याचिका दायर कर कार्यवाही पर रोक की मांग की थी, परंतु उन्हें वहां से कोई राहत नहीं मिली। अब इस मामले की सुनवाई लखनऊ की एमपी-एमएलए विशेष अदालत में की जा रही है, जहां राहुल को पेश होने के निर्देश दिए गए हैं।