गाजियाबाद में हो रहा था धर्मांतरण, पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार

गाजियाबाद में धर्मांतरण कराने का रैकेट चल रहा था, जिसका गाजियाबाद पुलिस ने भांडाफोड़ किया है। बीते 10 वर्षों से ऑनलाइन धर्मांतरण का रैकेट संचालित हो रहा था। पुलिस ने इस रैकेट को चलाने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया है जिसमें से एक डेंटिस्ट है।

इस रैकेट के संबंध में खोड़ा की एक युवती के परिवार की शिकायत के बाद पुलिस ने कार्रवाई की थी। इस शिकायत की जांच में जुटी पुलिस ने इस रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस मामले में मोहम्मद राहिल उर्फ राहुल अग्रवाल, मोहम्मद मुशीर और डॉ. अब्दुल्ला अहमद उर्फ सौरभ सुराना को गिरफ्तार किया गया है। राहिल ने पीड़ित युवती से ऑनलाइन शादी की थी। राहिल युवती से लगातार मुस्लिम धार्मिक गतिविधियां करवा रहा था। ये भी सामने आया है कि आरोपियों की बातचीत पाकिस्तान और नेपाल में भी होती थी। दोनों देशों में बैठे अपने आकाओं से आरोपियों का लगातार संपर्क था।

जानकारी के मुताबिक आरोपी राहिल नोएडा की कंपनी में कार्यरत था, जहां उसकी छह महीने पहले ही युवती से मुलाकात हुई थी। पुलिस ने दावा किया कि युवती को उसने अपना नाम राहिल नहीं बल्कि राहुल बताया था। इसके बाद उसने युवती से करीबी बढ़ाई और शादी करने के लिए धर्मांतरण करने का दबाव बनाने लगा। ये भी सामने आया है कि आरोपी सिर्फ इस युवती के साथ ही नहीं बल्कि दो अन्य लड़कियों के साथ भी बातचीत कर रहा था।

जांच में पुलिस को पता चला है कि आरोपी युवतियों के साथ संबंध बनाता था और उनके आपत्तिजनक फोटो-वीडियो अपने पास रखता था। उन्हें वायरल करने की धमकी देते हुए युवतियों पर आरोपी धर्मांतरण करने का दबाव बनाता था। पुलिस ने आरोपी की छानबीन भी की है जहां से उन्हें 1700 पेज का डिजिटल डेटा मिला है। इस डेटा में क्या है अब तक ये सामने नहीं आया है। पुलिस इस डेटा की भी जांच करने में जुटी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here