नगर निगम में जन्म प्रमाण पत्र बनवाने पहुंची एक महिला ने वहां तैनात अधिकारी पर अश्लील व्यवहार और मानसिक उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला के अनुसार, प्रमाण पत्र के काम के दौरान अधिकारी ने न सिर्फ अनुचित बातचीत की, बल्कि बार-बार फोन कर अभद्र संदेश और वीडियो कॉल भी करने लगा।
करीब एक माह पहले महिला अपनी मां के साथ नगर निगम दफ्तर आई थी। वहीं एक अधिकारी से मुलाकात हुई, जिसने खुद को पीसीएस बताते हुए दावा किया कि सिर्फ एक अंक से वह आईएएस बनने से चूक गया। बातचीत के दौरान उसने महिला से व्यक्तिगत जानकारी पूछी और पढ़ाई में मदद करने के बहाने दोस्ती का प्रस्ताव दे दिया। महिला का आरोप है कि अधिकारी ने कार्यालय में ही अनुचित व्यवहार किया और अपनी कार से घर छोड़ने की पेशकश भी की।
बाद में अधिकारी ने महिला का मोबाइल नंबर लेकर पहले तो औपचारिक बातचीत की, लेकिन कुछ ही दिनों में अश्लील मैसेज और रात में वीडियो कॉल करने लगा। महिला के इनकार के बावजूद अधिकारी लगातार दबाव बनाता रहा और देर रात तक संदेश भेजता रहा। महिला का कहना है कि जब उसने कॉल उठाना बंद किया, तो अधिकारी ने नाराजगी भी जताई।
इस परेशान करने वाले व्यवहार से तंग आकर महिला ने नगर आयुक्त सौरभ गंगवार को लिखित शिकायत दी है और आपत्तिजनक चैटिंग के स्क्रीनशॉट भी सौंपे हैं। शिकायत में कहा गया है कि ऐसे अधिकारी न सिर्फ पद की गरिमा को ठेस पहुंचा रहे हैं, बल्कि महिलाओं को प्रताड़ित भी कर रहे हैं।
नगर आयुक्त ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने स्पष्ट कहा है कि यदि अधिकारी दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, क्योंकि अनुशासनहीनता और गलत आचरण किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं है।