खुर्जा के अगवाल गांव में मंगलवार रात एक डी फार्मा छात्र का शव पेड़ से लटका हुआ मिला। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। छात्र के परिजनों को, जो अलीगढ़ के निवासी हैं, सूचना दे दी गई है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पंकज राय ने बताया कि कृष्णा (उम्र 19 वर्ष), जो अलीगढ़ के टप्पल क्षेत्र का निवासी था, खुर्जा स्थित एक निजी कॉलेज में डी फार्मा की पढ़ाई कर रहा था। मंगलवार रात सूचना मिली कि अगवाल गांव में रेलवे लाइन के पास खेतों में एक पेड़ पर युवक का शव लटका हुआ है।
पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो देखा गया कि शव एक पेड़ की टहनी से रस्सी के सहारे लटका हुआ था। मृतक के कंधे पर बैग भी मौजूद था। प्रारंभिक जांच में यह प्रतीत होता है कि कॉलेज से लौटने के बाद किसी मानसिक तनाव के चलते युवक ने आत्महत्या की होगी, हालांकि आत्महत्या के पीछे के कारणों की पुष्टि अब तक नहीं हो सकी है।
सीओ खुर्जा पूर्णिमा सिंह ने बताया कि पोस्टमॉर्टम के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया है। फिलहाल किसी प्रकार की सुसाइड नोट या साक्ष्य प्राप्त नहीं हुए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।