दिल्ली में शनिवार को हुई मूसलाधार बारिश के बाद कई इलाकों में जलभराव की समस्या पैदा हो गई। इस मुद्दे पर आम आदमी पार्टी ने राजधानी की भाजपा सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। आप की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज का कहना है कि नालों की डिसिल्टिंग (गाद निकासी) से जुड़ी जानकारी और दस्तावेज नष्ट किए जा रहे हैं तथा इस काम में करोड़ों रुपये का घोटाला हुआ है।
भारद्वाज ने आरोप लगाया कि रक्षाबंधन के दिन भी लोगों को जलभराव झेलना पड़ा, जिससे कई हादसे हुए। उनके अनुसार, खुले सीवर में गिरने से ढाई साल के एक बच्चे की मौत हो गई। उन्होंने दावा किया कि हाईकोर्ट के निर्देशों के बावजूद पिछले साल और इस साल, दोनों में डिसिल्टिंग का थर्ड पार्टी ऑडिट नहीं कराया गया।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में मुख्य सचिव को पत्र लिखकर रिपोर्ट मांगी गई थी, लेकिन आरटीआई के जवाब में मुख्य सचिव कार्यालय ने कहा कि उन्हें ऐसा कोई पत्र प्राप्त नहीं हुआ। भारद्वाज के अनुसार, इसका मतलब है कि दस्तावेज गायब किए जा रहे हैं, जो गंभीर कानूनी अपराध है।
सोशल मीडिया पर भी भारद्वाज ने लिखा कि आरटीआई के उत्तर से यह स्पष्ट है कि डिसिल्टिंग और ऑडिट की शिकायत से जुड़े दस्तावेज मुख्य सचिव तक पहुंचे ही नहीं, जबकि उसकी प्रति मीडिया और सोशल मीडिया पर मौजूद है। उन्होंने भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा पर भी निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें जलभराव की जगह उन परिवारों के पास जाना चाहिए, जिन्होंने इस हादसे में अपने प्रियजनों को खोया है, खासकर उस बच्चे के घर, जिसकी खुले सीवर में डूबकर मौत हो गई।