दिल्ली में लाल किला के पास सोमवार शाम हुए कार विस्फोट के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। इसी कड़ी में एटीएस और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त टीम ने मंगलवार को लखनऊ के मड़ियांव इलाके में आईआईएम रोड स्थित मुत्तकीपुर गांव में एक डॉक्टर के आवास पर छापेमारी की।
सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई हाल ही में फरीदाबाद में पकड़े गए आतंकी मॉड्यूल की जांच से जुड़ी है। इस मॉड्यूल में शामिल आरोपी डॉक्टर मुजम्मिल की गर्लफ्रेंड शाहीन शाहिद को फरीदाबाद से एक दिन पहले ही गिरफ्तार किया गया था। शाहीन लखनऊ की रहने वाली है और उसके नाम पर ही वह कार पंजीकृत है, जिसमें दिल्ली में विस्फोट हुआ था।
जांच एजेंसियों ने बताया कि सहारनपुर निवासी डॉक्टर आदिल की गिरफ्तारी के बाद इस नेटवर्क के कई और नाम सामने आए हैं। डॉक्टर आदिल को कुछ दिन पहले जम्मू-कश्मीर पुलिस ने गिरफ्तार किया था, जिसके आधार पर डॉ. मुजम्मिल को भी पकड़ा गया। अब इसी कड़ी में एटीएस की टीम मंगलवार को शाहीन शाहिद के पुश्तैनी घर पर छापेमारी कर रही है।
एजेंसियों का मानना है कि यह नेटवर्क सीमापार आतंकी संगठनों से जुड़ा हो सकता है। फिलहाल टीम ने घर से कुछ अहम दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए हैं। जांच जारी है और सुरक्षा एजेंसियां पूरे मामले में साजिश की गहराई तक पहुंचने की कोशिश कर रही हैं।