देवरिया जिले में भटनी नगर के अंग्रेजी शराब की स्टोर रूम में बुधवार तड़के फंदे से लटका एक मजदूर का शव मिला। मृतक के दाहिने हाथ की कलाई व अंगुली पर चोट के निशान पाए गए। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से नीचे लटकाया और घटना स्थल से मिले मोबाइल फोन से शव का शिनाख्त किया।

मृतक बिहार प्रान्त के वैशाली जिले का रहने वाला है। वह बिहार में ही एक फल मंडी में मजदूरी करता था। मंगलवार की सुबह काम के सिलसिले में जाने की बात कह घर से निकला था। घटना स्थल पर शव की स्थिति देख प्रथम दृष्टया हत्या कर शव को लटकाने की बात सामने आ रही है। शराब की दुकान में शव मिलने पर लोग तरह -तरह के चर्चा कर रहे है।

भटनी नगर के विकास चौक के पास अंग्रेजी शराब की दुकान है। दुकान के स्टोर रूम में बुधवार को फंदे से लटके शव होने की बात किसी ने पुलिस को बताई। घटना स्थल की स्थिति देख पुलिस दंग रह गई, क्योंकि आरोपियों ने बड़ी चालाकी से हत्या को आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया था।पुलिस के जांच किया तो मौके से शव के पास एक मोबाइल मिला। जिसपर फोन आने पर शव का शिनाख्त किया गया। मृतक की पहचान बिहार प्रान्त के वैशाली जिले के गोरौल थाना क्षेत्र चेहरा कलां शाहपुर खुर्द निवासी आनंद सैनी के रूप में हुआ।

परिजनों ने बातचीत में बताया कि वह वैशाली के एक फल मंडी में ऑटो चलाकर मजदूरी करता था। मंगलवार सुबह काम के सिलसिले में बाहर जाने की बात कह घर से निकला था। पुलिस की सूचना पर घर वाले घटना स्थल के लिए रवाना हो गए। शव के पास से पुलिस को एक बैग और उसमें एक बोरी मिली है।

एसओ वीरेंद्र कुशवाहा ने बताया कि नगर के अंग्रेजी शराब की दुकान के स्टोर रूम में एक फंदे से लटका एक शव मिला है। शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच की जा रही है।