लखनऊ। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने शनिवार को समाजवादी पार्टी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि संभल जिले की जनसांख्यिकी बदलने की कोशिश किसी भी हाल में सफल नहीं होने दी जाएगी। पहले यहां बिजली आपूर्ति में 84 प्रतिशत लाइन लॉस दर्ज होता था, जो अब घटकर 18 प्रतिशत रह गया है। उन्होंने बताया कि वन डिस्ट्रिक्ट–वन प्रॉडक्ट योजना के जरिए क्षेत्र में बड़ा बदलाव आया है।
डिप्टी सीएम ने आरोप लगाया कि सपा सरकार के कार्यकाल में आतंकियों को छोड़ दिया गया था। उन्होंने कहा कि नेहरू के समय की रिपोर्ट में भी उल्लेख है कि संभल में अक्सर हिंदू समुदाय को प्रताड़ित किया गया। पाठक ने दावा किया कि मौजूदा सरकार ‘सबका साथ, सबका विकास’ के संकल्प के साथ काम कर रही है। उनके अनुसार, आज संभल में पलायन रुक चुका है और प्रदेश सरकार ने सभी वर्गों को समृद्धि की ओर अग्रसर किया है।