बलिया शहर में लगभग चार करोड़ रुपये की लागत से बने कटहल नाले पर बने पुल के उद्घाटन को लेकर सियासी माहौल गरमा गया है। एक दिन पहले प्रदेश के परिवहन राज्य मंत्री दयाशंकर सिंह द्वारा लगाए गए आरोपों पर बसपा विधायक उमाशंकर सिंह ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।

विधायक उमाशंकर सिंह ने मंत्री के आरोपों को बेबुनियाद करार देते हुए कहा कि दयाशंकर सिंह रसड़ा क्षेत्र के विकास में लगातार अड़चनें पैदा कर रहे हैं। उनका आरोप है कि रसड़ा के लिए प्रस्तावित विकास परियोजनाओं को मंत्री बार-बार रोकने की कोशिश कर रहे हैं।

बसपा विधायक ने यह भी कहा कि इन योजनाओं को रोकने के लिए न केवल पीडब्ल्यूडी मंत्री जतिन प्रसाद, बल्कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक से मुलाकात कर दबाव बनाया गया है। उन्होंने कहा कि रसड़ा भी बलिया जिले का ही हिस्सा है, उसका विकास रुकना नहीं चाहिए।

उमाशंकर सिंह ने परिवहन राज्य मंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि यदि उनके कामों की निष्पक्ष जांच हो तो कई अनियमितताओं का पर्दाफाश हो सकता है।