उत्तर प्रदेश के बहराइच में रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन हुआ। कारीकोट न्याय पंचायत के अंतर्गत स्थित पीएचसी, सुजौली में तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने सुबह अस्पताल के चिकित्सक और अन्य स्टाफ के कमरे का ताला खोल दिया, लेकिन खुद वहां से चले गए। दोपहर 1 बजे तक डॉक्टर नहीं पहुंचे, जिसके चलते इलाज के इंतजार में आए कई मरीज निराश होकर लौट गए। इस दौरान अस्पताल परिसर खाली पड़ा रहा।
इसी बीच एक आवारा सांड डॉक्टर के कमरे में घुस गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा कर दिया। फुटेज में सांड को मेज पर रखे कागजात खाते और कमरे में उथल-पुथल मचाते हुए देखा जा सकता है। काफी देर बाद वह वहां से बाहर निकला, जिसके बाद मौजूद लोगों ने राहत महसूस की।