अलीगढ़ में बारिश के दौरान निर्माणाधीन मकान की दीवार गिरी, 7 बच्चे मलबे में दबे

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में शनिवार दोपहर को बड़ा हादसा हो गया. बारिश के कारण निर्माणाधीन मकान की दीवार गिर गयी. दीवार गिरने से 7 बच्चे मलबे में दब गये. इस हादसे में 2 बच्चों की मौत हो गयी. वहीं पांच बच्चे घायल हो गये. सभी बच्चों को सीएचसी छर्रा में भर्ती कराया गया है. घायल बच्चों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. एसडीएम रवि शंकर सिंह ने बताया कि पीड़ित परिवार को प्रशासन की तरफ से हर संभव मदद दिलवाने का भरोसा दिलाया. 

स्कूल के घर लौटने के दौरान मलबे में दबे बच्चे

घटना के संबंध में बताया जाता है कि दादों थाना क्षेत्र के हुसैनपुर शहजादपुर में एक मकान बन रहा है. निर्माणाधीन मकान के पास से 7 बच्चे स्कूल से पढ़कर लौट रहे थे. तभी अचानक निर्माणाधीन मकान की दीवार ढह गयी. दीवार ढहने से 7 बच्चे मलबे में दब गये.  इस घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गयी. स्थानीय लोगों घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जेसीबी मशीन की मदद से बच्चों को बाहर निकाला. हालांकि तब तक दो बच्चों की मौत हो चुकी थी. इन बच्चों की आयु 8 वर्ष से लेकर 12 वर्ष बतायी जा रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here